Immortality
Immortality
राजकीय डूंगरमहाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजनाद्वारा गांधी व शास्त्री जयन्ती मनाईगई। प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा नेगांधी जी के चित्र पर माल्यापर्ण करकार्यक्रम की शुरूवात की, राष्ट्रीयसेवा योजना के समन्वयक डॉ.सत्यनारायण जाटोलिया ने बतायाकी गांधी जयन्ती पर 'नो मास्क नोएन्टरी' अभियान चलाया जा रहाहै। जो की 2 अक्टूबर से 47अक्टूबर तक जारी रहेगा इस दौरानस्वयं सेवक विभिन्न सार्वजनिकजगहो पर जाकर कोरोना प्रतिजागरूक करेंगे व 'नो मास्क नोएन्टरी! अभियान को जन-जन तकपहुंचाएगे।
गांधी जयन्ती परऑनलाईन क्लीज का आयोजन भीकिया गया। सचिव डॉ. महेन्द्र सिंहसोलंकी और डॉ. संदीप यादव रहेसह सचिव ओमप्रकाश ने बतायाकी स्वयंसेवकों ने ऑनलाईनप्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भागलिया। तथा प्रथम स्थान ललितबारूपाल व उषा चौधरी ने प्राप्तकिया द्वितीय स्थान प्रियंका भारद्वाजव तृतीय स्थान नैनसी पड़िहार नेप्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों कोसमन्वयक डॉ. नरेन्द्र कुमार व डॉ.बी.के. ऐरी ने प्रमाण पत्र देकरसम्मानित किया। डॉ. ऐरी व नरेन्द्रकुमार ने सभी स्वयंसेवकों कोराजस्थान सरकार द्वारा जारीकोबिड़ -9 की पालना हेतु निदेशदिए। इसके पश्चात् प्राचार्य ने सभीसंकाय सदस्य व स्वयम् सेवकोंको “नो मास्क नो एन्टरी' की शपथदिलाई व जागरूकता रैली कोमहाविद्यालय से हरी झण्डीदिखाकर रवाना किया। जागरूकतारैली द्वारा महाविद्यालय सेशिशिर शर्मा, जिलाम्युजियक चौराहे तक पुलिसप्रशासन के सहयोग से जागरूकताका संदेश दिया।
जागरूकता रैलीके दौरान डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ. मीराश्रीवास्तव, डॉ. रोहिताश चौधरी,डॉ. हेमेन्द्र सिंह भण्डारी, डॉ.एस.के. वर्मा व स्वयंसेबक ललित,अविनाश, उषा, आज्ञाराम,लीलाधार, दिनेश, प्रियंका, नैनसी,सोनु, मुकेश, राजकुमार आदिउपस्थित रहें। अन्त में डॉ. ओमप्रकाश ने सभी का आगंतुकों काधन्यवाद ज्ञापित किया।
Dr. Divya Joshi
ASSOCIATE PROFESSOR
Phone No.: 0151-2528036(Estt.) , 0151-2528047(Acad)
Email ID: info@dungarcollege.ac.in
Fax: 0151-2528036